
उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाएगा। पहला चरण 15 अप्रैल को, दूसरा चरण 19 अप्रैल को, तीसरा चरण 26 अप्रैल को, जबकि चौथा और अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को कराया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के चेयरमैन मनोज कुमार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार चरणों में पंचायत चुनाव 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
2 मई को मतगणना की जाएगी। 3 अप्रैल से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया, दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा नामांकन, तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तो अंतिम चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन होगा।
यह भी पढ़ें-लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, यह 18 विधेयक हुए पारित