अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले-हम नियमों का पालन कराने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराने जा रहे हैं

अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद जो बाइडेन ने पद संभालने के बाद व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में गुरुवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बाइडेन ने QUAD देशों के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ काम करते हुए चीन पर दबाव बनाने के संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि हम नियमों का पालन कराने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराने जा रहे हैं, चाहे वह दक्षिण चीन सागर का मुद्दा हो या फिर उत्तरी चीन सागर का। हम ताइवान या दूसरी चीजों की पूरी सीरीज पर समझौते को लेकर भी चीन को मनमानी नहीं करने देंगे।

उन्होंने कहा कि हम टकराव नहीं चाहते, हालांकि हम जानते हैं कि चीन के साथ हमारी कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर बाइडेन ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरह उन लोगों में से एक हैं जो निरंकुशता को भविष्य मानते हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे, तोहफे के तौर पर कोरोना वैक्सीन के 12 लाख डोज लेकर पहुंचे