उत्तराखड़ भाजपा का दावा, कहा-पार्टी में मचे घमासान का पटाक्षेप हो गया, हरक सिंह ने इस्तीफा वापस लिया

उत्तराखंड भाजपा ने दावा किया है कि पार्टी में शुक्रवार देर रात मचे घमासान का पटाक्षेप हो गया है। कैबिनेट बैठक में इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले वन और पर्यावरण मंत्री हरक सिंह को मना लिया गया है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को दखल देना पड़ा। हालांकि, सिंह की तरफ से इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा गया है। वे इस्तीफे की घोषणा करने के बाद से किसी अज्ञात स्थान पर हैं और उनका फोन भी बंद है।

रावत सरकार के वरिष्ठ मंत्री और राज्य के कद्दावर नेता हरक ने शुक्रवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हरक सिंह के करीबी और देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया था। एक के बाद एक दो बड़े नेताओं के इस्तीफे को बीजेपी के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा था, लिहाजा पार्टी हाईकमान डैमेज कंट्रोल के लिए सक्रिय हुआ।

भाजपा की बैचेनी इसलिए भी थी, क्योंकि राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत शनिवार दोपहर को ही देहरादून पहुंचने वाले हैं। उन्हें कांग्रेस हाईकमान से चुनाव का पार्टी का नेतृत्व करने का अधिकार मिल गया है। सूत्रों की मानें, तो रावत पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों के संपर्क में हैं। ऐसी भी खबर है कि मुख्यमंत्री धामी की सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को छोड़ दें, तो ज्यादातर पूर्व कांग्रेसी नेता घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण पर केन्द्र सरकार की चेतावनी ने राज्यों को अलर्ट किया, अब तक 10 राज्यों में सख्त पाबंदियां लगी