ऑस्ट्रिया की जनसंख्या के बराबर तो भारत में प्रतिदिन वैक्सीन लग रही है : बिरला

कोटा। ऑस्ट्रिया दौरे पर गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस के दौरान छह देशों की संसद के अध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय भेंट की। इस दौरान एक ओर जहां उनके प्रयासों ने दोनों देशों के बीच सद्भावना को प्रोत्साहित किया, वहीं चर्चा के दौरान बिरला भारत को लाभान्वित करने के प्रयासों में भी पीछे नहीं रहे।

स्पीकर बिरला और ऑस्ट्रियाई संसद के अध्यक्ष वोल्फगैंग सोबोटका की भेंट के दौरान दोनों देशों के बीच कोविड वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत इस समय दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है। देश में इस समय ऑस्ट्रिया की कुल जनसंख्या से अधिक लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जा रही है।

दोनों नेताओं के बीच संसदीय आदान-प्रदान तथा सांसदों के प्रशिक्षण को लेकर भी हुई बात। लोकसभा अध्यक्ष और यूएई की फेडरल नेशनल काउंसिल के अध्यक्ष सकर घोबाश के बीच बैठक में भारत और यूएई के पुराने और मजबूत रिश्तों पर बात हुई। इस दौरान घोबाश ने कोटा के कोचिंग पैटर्न की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने यूएई में भी कोचिंग हब विकसित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। स्पीकर बिरला ने आश्वस्त किया कि वे इस बारे में सरकार को अवगत करवाएंगे।

स्पीकर बिरला से मुलाकात के दौरान नामीबिया की संसद के अध्यक्ष लुकास सिनिम्बो मुहा ने कोविड को लेकर भारत के वैश्विक प्रयासों की सराहना की। पर्यटन में सहयोग पर चर्चा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें कोटा की मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और बूंदी के रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण्य के बारे में बताया। इस पर मुहा बोले कि नामीबिया के चीतों से यह दोनों वन क्षेत्र समृद्ध हो सकते हैं।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला की पड़ौसी देश बांग्लादेश की संसद की अध्यक्षा डा. शिरीन चौधरी से भी मुलाकात हुई। मोजाम्बिक संसद की अध्यक्षा एस्पेरेंका बाइस से मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी तौर पर भारत के समर्थन पर मोजाम्बिक का आभार जताया।

स्पीकर बिरला की जिम्बाब्वे की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जैकब फ्रांसिस मुडेंडा से भी भेंट हुई। दोनों के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर चर्चा हुई। बिरला ने कहा भारत की संसदीय व्यवस्था से जिम्बाब्वे लाभान्वित हो सकता है। दोनों ने खाद्य प्रसंस्करण, टेक्नोलॉजी, विज्ञान क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने पर भी बल दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने सभी संसदों के अध्यक्षों को लोक लेखा समिति के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में आने को न्यौता दिया।

यह भी पढ़ें- संतुलित पोषण थाली से सुपोषण पर प्रशिक्षण