टीवी इंडस्ट्री छोडऩा चाहती थीं वैशाली ठक्कर, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। 16 अक्तूबर 2022 को वैशाली ने इंदौर में अपने घर में सुसाइड किया था। वैशाली की गिनती टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती थीं और उनके सुसाइड ने हर किसी को हैरान कर दिया। हालांकि, वैशाली के सुसाइड केस में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। इन सबके बीच, वैशाली की दोस्त और को-एक्ट्रेस रहीं नायरा एम बनर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वैशाली एक्टिंग फील्ड को छोडऩे की प्लानिंग में थीं। लेकिन ऐसा क्यों? आइए आपको बताते हैं।

रक्षा बंधन में साथ काम किया

वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर

नायरा एम बनर्जी ने वैशाली ठक्कर के साथ सीरियल रक्षा बंधन में काम किया है और उसके बाद भी दोनों की बातचीत जारी रही। वैशाली के साथ आखिरी बातचीत को याद करते हुए नायरा ने बताया कि वैशाली एक्टिंग को छोडऩे का सोच रही थी और यह बात उसने ही मुझे बताई थी। एक्ट्रेस ने कहा, वैशाली ने मुझसे कहा था कि मैं काम, फेम और बाकी चीजों ने थक गई हूं। अब मैं सिर्फ दूनिया घूमना चाहती हूं।

इस बात से फर्क नहीं पड़ता

वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर

इसके आगे नायरा ने कहा, मुझे लगता है कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आप खुद को कितना ज्यादा खुश दिखाने की कोशिश कर रहे हो। जिंदगी में एक वक्त ऐसा आ ही जाता है कि आप इस दिखावे को नहीं कर पाते। मुझे लगता है वैशाली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। नारया ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि हम दोनों काफी क्लोज थे। दोनों ही एक-दूसरे की बॉडी लैंग्वेज को समझ जाते थे। उसके साथ कुछ भी गलत होता था तो कहीं न कहीं मुझे महसूस हो जाता था। मुझे नहीं लगता कि वैशाली काम की वजह से कोई दिक्कत थी। वह बहुत खुश थी और उसे अच्छे रोल भी मिल रहे थे। कम से कम वर्क लाइफ से जुड़ी टेंशन के बारे में वैशाली ने कभी मुझसे बात नहीं की थी।

वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर

बता दें कि वैशाली ठक्कर की मौत का आरोप उनके ही पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड पर लगा है। इन दिनों दोनों की पुलिस की रिमांड पर है। वैशाली ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी पर कई बड़े खुलासे किए थे। अभिनेत्री ने नोट में अपने परिवार से माफी मांगते हुए बताया था कि राहुल उन्हें बीते कई समय से परेशान कर रहा है। एक्ट्रेस ने राहुल को सजा दिलाने की मांग भी की थी।

यह भी पढ़ें : यूपी में आठ हजार मदरसे गैर मान्यता प्राप्त