ट्विटर पर लौटेंगे ट्रंप?

एलन मस्क
एलन मस्क

पढि़ए मस्क ने इस सवाल का क्या रोचक जवाब दिया

जब से एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है, उनसे बार-बार यह सवाल किया जा रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस पर कब वापसी होगी? मस्क ने इसका रोचक जवाब दिया है। डोनाल्ड ट्रंप को यूएस कैपिटल हिंसा के बाद 8 जनवरी 2021 को ट्विटर ने बैन कर दिया था। लंबे विवाद के बाद एलन मस्क ने 27 अक्तूबर 2022 को ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है। उसके बाद से मस्क से मीडिया व ट्विटर के जरिए बार-बार सवाल किया जा रहा है कि ट्रंप की ट्विटर पर कब वापसी होगी?

सोमवार को इस सवाल का जवाब देते हुए टेस्ला के सीईओ व ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा, यदि मुझे इस सवाल के साथ हर बार एक डॉलर मिलते तो आज ट्विटर के पास खूब पैसा होता। मस्क का इशारा इस ओर था कि उनसे यह सवाल असंख्य बार पूछा जा चुका है, सवाल सशुल्क होता तो ट्विटर मालामाल हो जाता।

बता दें, मस्क ने 44 अरब डॉलर में विश्व की अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। इसके बाद उन्होंने इसके सीईओ पराग अग्रवाल समेत तमाम बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी है।

कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बना रहे मस्क

एलन मस्क
एलन मस्क

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मस्क द्वारा अधिग्रहण के बाद ट्विटर में कई अहम नीतिगत बदलाव के आसार हैं। एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाई जा रही है। यह काउंसिल ट्विटर के तमाम नीतिगत मसलों पर मंथन के बाद बदलाव की सिफारिश करेगी। इसमें लंबा वक्त लगेगा, इसलिए टंप समेत अन्य लोगों, जिनके ट्विटर अकाउंट निलंबित किए गए हैं, उनकी ट्विटर पर तत्काल वापसी की संभावना नहीं है।

बता दें, मस्क ने ट्विटर पर अभिव्यक्ति की पूर्ण आजादी का समर्थन किया है, लेकिन यह आजादी कानून के दायरे में ही रहेगी। ऐसा नहीं होगा कि कोई भी कुछ भी आरोप या गलत बयानबाजी कर भाग खड़ा हो। उसे इसका अंजाम भोगना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : यूपी में आठ हजार मदरसे गैर मान्यता प्राप्त