पौण्डरीक पार्क की पार्किंग के विरोध में विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन

पौण्डरीक पार्क को उजाड़कर, सैंकड़ों पेड़ों को काटकर बनाई जा रही पार्किंग का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ताल कटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति अध्यक्ष मनीष सोनी ने बताया कि हवामहल विधानसभा में ताल कटोरा के सामने स्थित पौण्डरीक पार्क में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही पार्किंग का विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्थानीय निवासियों तथा पार्क में प्रतिदिन आने वाले लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सोनी ने बताया कि पार्क में सामुदायिक भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उसे जीर्णोद्धार किया जाए, सामने तालकटोरा के बुरे हालत है उसकी तरफ ध्यान नहीं जाता है परंतु परकोटे के एकमात्र उद्यान जहां सबसे अधिक व्यक्ति सुबह शाम परिवार सहित घूमने आते हैं उसी उद्यान को छोटा करके पार्किंग स्थल बनाए जाने की योजना है जिसका विरोध प्रदर्शन किया गया है।

पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि चौगान स्टेडियम की पार्किंग में ही पूरी गाड़ियां पार्क नहीं हो रही है और मात्र आधा किलोमीटर में दूसरी पार्किंग बनाने का कोई औचित्य नहीं है।

मानसिंह देवड़ा ने कहा कि सोमवार को ही इस विषय को लेकर स्मार्ट सिटी आयुक्त से मुलाकात की जाएगी उसके बाद ही रणनीति बनाई जाएगी।

इस विरोध प्रदर्शन में ताल कटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति, रामगढ़ बांध बचाओ संघर्ष समिति, जय भारत जन चेतना मंच सहित स्नेहलता शर्मा, मनोज भंवरलाल शर्मा, कमलेश सोनी, चेतन पारीक, रेणुका सोनी, विकी चौधरी, विनोद सोनी, रमेश सिंह भाटी, राजेश सोनी, राकेश यादव आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।