जेकेके में 20 नवंबर से शुरू होंगे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) और कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जेकेके में ऑफलाइन मोड में 20 नवंबर से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इसमें सूत्रधार- द आर्ट ऑफ स्पीकिंग, माइम और तारकशी की कला पर ट्रेनिंग शामिल है।

प्रतिभागियों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से अनूठे कला रूपों को सीखने का शानदार अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। प्रत्येक वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रूपए है और 16 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऊपर के लोग हिस्सा ले सकते हैं।

सूत्रधार- दी आर्ट ऑफ स्पीकिंग

कार्यक्रम की शुरूआत ‘सूत्रधार- दी आर्ट ऑफ स्पीकिंग’ प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ होगी। कार्यक्रम का आयोजन जेकेके के कृष्णायन में 20 नवंबर से 26 नवंबर तक शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। इस वर्कशॉप में राजीव आचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लिमिटेड सीट्स होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को उद्घोषणा का दर्शन, उद्घोषणा का मनोविज्ञान, उद्घोषणा की कलात्मकता, भाषा, उच्चारण, प्रवाह और विराम आदि पहलुओं के बारे में परिचित कराया जाएगा।

तारकशी- ब्रास वायर इनले कला प्रशिक्षण

जेकेके में 22 नवंबर से 28 नवंबर तक तारकशी की कला सिखाई जाएगी। इसके तहत प्रतिभागियों को ब्रास वायर इनले कला प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्राफिक स्टूडियो में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

इसका संचालन प्रशिक्षक रामदयाल शर्मा करेंगे। इस कला रूप में प्रतिभागियों को विभिन्न टूल्स के उपयोग से अलग-अलग प्रकार के डिजाइन बनाना सिखाया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्टर कराने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। सेशन में आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

यह भी पढ़ें-बिरसा मुंडा की जयंती पर लिया एकजुटता का संकल्प