कोरोना संक्रमित हुए दिग्गज अभिनेता कमल हासन, तमिल भाषा में ट्वीट कर दी जानकारी

दिग्गज फिल्म अभिनेता कमल हासन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसकी जानकारी खुद कमल हासन ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। कमल हासन ने तमिल भाषा में ट्वीट कर लिखा-‘अमेरिका ट्रिप से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी हुई। जांच में मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला। मैं अस्पताल में आइसोलेट हूँ। आप सब भी इस बात को समझें कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए सभी सुरक्षित रहें।’