
राजसमंद। भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत पर उसके पक्ष में सोशल साइट्स पर पोस्ट करने वाली उदयपुर की निजी स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करवाने को लेकर बुधवार को वीएचपी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।
आरएसएस ग्राम विकास प्रमुख ईश्वरनाथ ने बताया कि पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने व उसके पक्ष में पोस्ट लिखने वाली शिक्षिका नफीसा अटारी के खिलाफ प्रशासन ने देशद्रोह के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर विहिप ने जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान विहिप जिला धर्माचार्य प्रमुख गोपाल जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश सोनी, बजरंग दल प्रखंड संयोजक श्याम सोनी, नगर संयोजक अभिषेक चौधरी, मंत्री गोविंद प्रजापत, विमल ईनाणी, पार्षद पूरण श्रीमाली, सुरेंद्र सिंह, विकास बागोरा, मारुति बन्ना सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-279 बालिकाओं व माताओं का सम्मान किया