
राजसमन्द। बजरंग दल जिला संयोजक राजेश सांवरिया ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार थम नहीं रहे हैं। अब संयुक्त राष्ट्र को इस मामले में पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनके कर्तव्य का पालन करने और अल्पसंख्यक हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उम्मीद करते हैं।
ज्ञापन के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है कि वह बांग्लादेश पर इन घटनाओं को रोकने के लिए दबाव बनाए।
इस दौरान जिला सत्संग प्रमुख अजीत उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिला सेवा प्रमुख सुशील बड़ाला, राजसमंद नगर प्रखंड अध्यक्ष ओम पुरोहित, राजसमंद ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष अंबालाल, नगर मंत्री दीपक रजक, सह मंत्री तुलसीराम, ग्रामीण प्रखंड मंत्री मदन सिंदल, नगर सत्संग प्रमुख शशीकांत आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। आमेट. विहिप व बजरंग दल के नेतृत्व में बुधवार को बस स्टैंड पर एकत्र होकर वहां से जुलूस निकाला गया। कार्यकारी अध्यक्ष गंभीर सिंह राठौड़ ने एसडीएम निशा सहारण को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में जिला मंत्री राकेश हिंगड़ ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे भारत में बुधवार को एक साथ योजनाबद्ध तरीके से ज्ञापन दिया। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में वहां बचे अल्पसंख्यक हिन्दू-सिखों के विरुद्ध जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस दौरान विहिप चित्तौड़ प्रांत मंत्री कौशल कुमार गौड़, जिला मंत्री राकेश हिंगड़, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल खटीक, प्रखंड अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत, उपाध्यक्ष मांगीलाल खटीक, मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कानून व्यवस्था ठीक नहीं, महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रदेश सबसे आगे : बघेल