विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से शुरू होगा, फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विजय हजारे ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोरोना के बीच यह सैयद मुश्ताक अली के बाद दूसरा घरेलू टूर्नामेंट होगा। टूर्नामेंट 20 फरवरी से शुरू होगा। फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने 6 शहरों को चुना, जिसमें दिल्ली को जगह नहीं मिल सकी।

टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैम्पियन कर्नाटक समेत 38 टीमें खेलेंगी। सभी को 6 ग्रुप में बांटा गया है। पहले 5 गु्रप में 6-6 टीमों को रखा गया, जबकि गु्रप-एफ में 8 टीमें हैं।

गु्रप स्टेज के बाद प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले 7 मार्च से खेले जाएंगे। क्वार्टरफाइनल राउंड 8 और 9 मार्च को होगा। दोनों सेमीफाइनल 11 मार्च को, जबकि फाइनल 14 मार्च को होगा। सभी मैच सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई होंगे।

कोरोना के घटते मामलों के बावजूद दिल्ली को इस टूर्नामेंट की मेजबानी से बाहर रखा गया है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के मुकाबले भी दिल्ली में नहीं कराए गए थे।

यह भी पढ़ें-चेन्नई टेस्ट में हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में मुश्किल हुई राह