पाकिस्तान में हिंसा श्रीलंकाई टीम ने बीच में छोड़ा दौरा

Violence in Pakistan, Sri Lankan team left the tour midway
Violence in Pakistan, Sri Lankan team left the tour midway

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर उठे सवाल

नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लगातार हिंसा बढ़ने से श्रीलंका की ए टीम ने अपना पाकिस्तान का दौरान बीच में छोड़ दिया और अपने वतन लौट गई है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवाल को पुष्टि की है कि श्रीलंका क्रिकेट के साथ सलाह मशविरे के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है।

वहीं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पीसीबी भले ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा है लेकिन उम्मीद बेहद कम है। भारत ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। वहीं पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए भी तैयार नहीं है। पाकिस्तान के मौजूदा हालात भी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इस देश से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है।

ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में हिंसा हो रही है, बल्कि कुछ दिन पहले महिलाओं की राष्ट्रीय चैंपियनशिप रद्द हो गई थी। टीम होटल में आग लगने के कारण ये पैसला किया गया था। वहीं अब पाकिस्ता के दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम को भी वापस लौटना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को संदेह से देखा जा रहा है कि वह वाकई देश में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर सकता है?