विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-2 में बरकरार

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान-जिम्बाब्वे वन-डे सीरीज खत्म होने के बाद बुधवार को ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जारी ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-2 स्थान कायम रखा है।

कोहली 871 पॉइंट्स के साथ पहले और रोहित 855 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर कायम हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। तीनों ने ही कोविड-19 के आने के बाद से कोई वन-डे नहीं खेला है।

पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे पायदान पर कायम

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने 2-1 से वन-डे सीरीज अपने नाम की थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सीरीज में एक सेंचुरी सहित 221 रन बनाए। जिसका उन्हें फायदा भी मिला। वे 8 पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ तीसरे पोजिशन पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (818) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (790) 5वें पायदान पर हैं।

सीन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर को हुआ फायदा

जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। विलियम्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में एक सेंचुरी समेत कुल 197 रन बनाए थे। वह 12 स्थान के फायदे के साथ 46वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। वहीं, टेलर को 9 स्थान का फायदा हुआ। वे 42वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। टेलर ने भी सीरीज में 1 सेंचुरी सहित 204 रन बनाए थे।

शाहीन अफरीदी बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-20 में पहुंचे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों में 25.40 की औसत से 5 विकेट लिए थे। ताजा वन-डे रैंकिंग में वे करियर बेस्ट 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वहीं वहाब रियाज 6 स्थान के फायदे के साथ 60वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें-केकेआर के टॉप स्कोर रहे शुभमन गिल और वरूण चक्रवर्ती