
नई दिल्लीl विराट कोहली अहमदाबाद में इंग्लैंड से होने वाले चौथे टेस्ट मैच में आपना 60वां मैच बतौर कपतान खेलने जा रहे है जिसके बाद वो पूर्व कपतान एमएस धोनी के बराबर आ जाएगे ।
कोहली दिन पर दिन रिकॉर्ड को तोड़ रेस में आगे बढ़ते जा रहे है । कोहली कप्तान के रूप में 12000 अंतर्राष्ट्रीय रन से मात्र 17 रन दूर है, ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग ने कप्तान के रूप में 15,440 रन बनाके अपने नाम किया, जबकि ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करते हुए अपनी बेल्ट के तहत 14,878 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड की होड़ में कोहली हर किसी को पिछे छोड़ने के लिए तैयार है और इसी के साथ नरेद्रं मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में कोहली अगर शतक लागाते है तो वो अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक रनों के लिए रिकी पोंटिंग को पिछे छोड़ते हुए अपना नाम दर्ज करवा लेगे।