
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि कप्तान विराट कोहली कई मौकों पर उन्हें सफल होने के लिए सलाह देते रहे हैं। पंड्या ने कोहली से नंबर-1 बनने को लेकर सवाल किया था। इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि खिलाड़ी को कड़ी मेहनत से ही नंबर-1 बनने की कोशिश करना चाहिए, किसी को धक्का मारकर नहीं। पंड्या ने बड़ौदा के अंडर19 खिलाडिय़ों से कहा, ‘दो दिन पहले मैंने विराट से बात की।
यह भी पढ़ें-पंड्या ने गर्लफ्रेंड नताश संग की सगाई
मैंने उनसे पूछा कि आपकी सफलता का राज या है? इस पर कोहली ने कहा कि तुम्हारा एटीट्यूड ठीक है, सब कुछ सही है। आप अपने दिमाग को लगातार एक बात यह बताते रहो कि यदि आपमें नंबर-1 बनने की भूख है, तो इसे सही रास्ते पर चलकर ही पाना चाहिए। किसी को ध का मारकर नहीं।
हार्दिक पंड्या ने कोहली से नंबर-1 बनने को लेकर सवाल किया था
कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है और नंबर-1 बना जाता है।’ पंड्या ने अपना वनडे डेब्यू महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था। जबकि उन्होंने पहला टेस्ट विराट की कप्तानी में खेला। इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम से खेलते हैं, जिसके कप्तान रोहित शर्मा हैं।