जेकेके में वर्चुअल ग्रुप एग्जीबिशन का आयोजन कल से

  • कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित
  • आर्टिस्ट कोलेबोरेशन सीरीज एपिसोड- 4 के तहत

कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की ओर से आर्टिस्ट कोलेबोरेशन सीरीज एपिसोड- 4 के तहत चित्रम – ए वर्चुअल ग्रुप एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 27 और 28 मार्च को होगा और यह शाम 6 बजे से जेकेके के फेसबुक पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा।

एग्जीबिशन के पहले दिन, शनिवार 27 मार्च को आर्किटेक्ट, प्रोडक्ट डिजाइनर और कार्टूनिस्ट, निश्छल जैन अपने कोविड लॉकडाउन की अवधि के दौरान बनाए गए कार्टून्स का कलेक्शन प्रस्तुत करेंगे।

एग्जीबिशन में कोरोना, पैन्डेमिक, लॉकडाउन सहित अन्य मुद्दों पर बने कार्टून प्रदर्शित किए जाएंगे। जैन छोटी उम्र से ही कार्टून बनाते आ रहे हैं और उनका पहला कार्टून 14 वर्ष की उम्र में समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था। उसके बाद से उनके बनाए कार्टून्स देश के विभिन्न पब्लिकेशंस में प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी रचनाओं के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं।

इसके अगले दिन, रविवार, 28 मार्च को जयपुर के आर्टिस्ट, यूनुस खिमानी वर्ष 1995 से लेकर अब तक की कुछ खास कलाकृतियों को प्रस्तुत करेंगे। खिमानी 40 वर्षों से आर्टिस्ट के रूप में सक्रिय हैं।

वे दोनों ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी आर्ट में रूची रखते हैं और दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि वे कंटेम्पररी आर्ट में प्रशिक्षित हैं। वे भारत में कुछ प्रमुख डिजाइन संस्थानों में फेक्लटी के रूप में करीब 25 वर्षों से डिजाइन एज्यूकेशन में हैं।

उनका कार्य उनके विभिन्न अनुभवों से समृद्ध है। उनका कार्य खोज पर आधारित है। आर्ट के प्रिंसिपल्स और कंटेट के अलावा, उन्हें मटेरियल और टेक्नीक्स के साथ-साथ डिजिटल मीडिया के एप्लीकेशन्स में भी बहुत रुचि है।

यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस में नोटिस विवाद ने तूल पकड़ा, 43 पदाधिकारियों को नाटिस जारी कर जवाब मांगा