जोधपुर के मिर्ची बड़ा ने राजस्थान की सियासत में मचाया तूफान, विश्वेंद्र सिंह ने जताई गजेंद्र सिंह के साथ खाने की इच्छा

विश्वेन्द्र सिंह, Visvendra Singh
विश्वेन्द्र सिंह, Visvendra Singh

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ जोधपुर में मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताई है। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का जोधपुर जाकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताने वाला ट्वीट भी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अपने स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर जोधपुर का मिर्ची बड़ा अब सियासी वजहों से चर्चा में है। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ जोधपुर में मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताई है। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का जोधपुर जाकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताने वाला ट्वीट भी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल जोधपुर में प्रसिद्ध मिर्ची बड़े की दुकान खुलने पर सोशल डिस्टेेंसिंग दरकिनार कर भीड़ उमडऩे पर को लेकर एक यूजर का ट्वीट था, विश्वेंद्र सिंह ने उस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हमें पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए इसी तरिह की चीजों को प्रमोट करने कीआवश्कता है। कभी साथ बैठ के खाते हैं गजेंद्र सिंह शेखावत भाई साहब। विश्वेंद्र सिंह के इस ट्वीट के बहुत से सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-विश्वेंद्र सिंह भारत अभियान के समर्थन में उतरे , गरमाई सियासत

जोधपुर का मिर्ची बड़ा अपने स्वाद में दुनिया में वि यात है। ट्विटर पर इस गहरे राजनीतिक अर्थ वाले संवाद की शुरुआत एक यूजर के ट्वीट से हुई। एक यूजर ने ट्वीट किया, जोधपुर वासियों को था जिसका इंतजार खुल ही गया। जोधपुर के सूर्या नमकीन के प्रसिद्ध मिर्चीबड़े। जालोरी गेट के सूर्या नमकीन पर उमड़ी भीड़ बिना किसी सोशल डिस्टन्सिंग की पालना किए। इस ट्वीट के जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने इसे फ़ूड ट्यूरिज्म से जोड़ते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताई।

गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का जोधपुर जाकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताने वाला ट्वीट भी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कभी साथ बैठ के खाते हैं गजेंद्र सिंह शेखावत भाई साहब, इसके हैं गहरे राजनीतिक मायने
विश्वेन्द्र सिंह पिछले कई दिनों से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर खुलकर ट्वीट करने के कारण चर्चाओं में हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर की राजनीति में सीएम अशोक गहलोत के प्रतिद्वंद्वी हैं, उनके साथ पर्यटन मंत्री का मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताना राजनीतिक हलकों में खूब चर्चाएं बटोर रहा है। हालांकि विश्वेन्द्र सिंह ने इन सब ट्वीट्स को किसी राजनीति से जोडक़र देखने से इनकार करते हुए महज शिष्टाचार बताया है। विश्वेन्द्र ने राजगढ़ सीआई विष्णुद ा की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग उठाकर भी सियासी चर्चाओं को बल दे चुके हैं।

विश्वेंन्द्र सिंह का फूड ट्यूरिज्म का आइडिया और सियासत का फ्यूजन
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का फ़ूड ट्यूरिज्म का यह आइडिया कइयों को सियासत के फ्यूजन वाला दिख रहा है। राजस्थान के हर इलाके के स्थानीय व्यंजन प्रसिद्ध हैं, जोधपुर का मिर्ची बड़ा भरतपुर की बेड़ई कचौरी, गंगापुर का खीर मोहन, नसीराबाद का कचौरा, चिड़ावा के पेड़े देश दुनिया में अपने स्वाद के लिए प्रसिद्द हैं लेकिन बहुत से स्थानीय व्यंजनों को अब भी पहचान का संकट है। फिलहाल फ़ूड ट्यूरिज्म में सियासत का यूजन ही चलने वाला है।

हम दोनों के घरों के दरवाजे एक दूसरे के लिए हमेशा और सब तरह से खुले हैं : गजेंद्र सिंह
विश्वेंन्द्र सिंह का गजेंद्र सिंह के साथ मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताने के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, हम दोनों के घरों के दरवाजे एक दूसरे के लिए हमेशा खुले हैं, और सब तरह से खुले हैं । विश्वेन्द्र सिंह मेरे बड़े भाई की तरह, हमारे पुराने स बंध, वे मिर्ची बड़ा ही नहीं खाने पर बुलाएंगे तो भी जाऊंगा, इसे राजनीति से जोडक़र नहीं देखा जाए। विश्वेंन्द्र्र सिंह ने कहा, गजेंद्र सिंह से मेरे पुराने स बन्ध, मैं पार्टी लाइन से ऊपर उठकर ब्रॉड सोच रखता हूं, जो भी अच्छा काम करता है उसकी तारीफ करता हूं, वह चाहे किसी भी पार्टी का हो, मिर्ची बड़ा ट्वीट को राजनीति से नहीं जोड़ा जाए