विवो Y20 नए कलर में लॉन्च

विवो Y20 अब 6 + 64GB वेरिएंट में एक नए प्युरिस्ट ब्लू कलर में उपलब्ध

नई दिल्ली । विवो, इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन विवो Y20 के नए कलर और मेमोरी वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की। विवो Y20 अब 13,990 रुपए की कीमत में 6GB RAM + 64GB ROM के साथ दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा: ऑल-न्यू प्यूरिस्ट ब्लू और सबसे पसंदीदा ऑब्सीडियन ब्लैक।

यह डिवाइस 24 सितंबर, 2020 से ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स, विवो इंडिया ई-स्टोर और अन्य प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। Y20 4 + 64GB वेरिएंट में प्युरिस्ट ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक और डॉन व्हाइट कलर में भी उपलब्ध है। अगस्त 2020 के अंत में लॉन्च किए गए इस वेरिएंट की कीमत 12,990 है।  

विवो Y20 के सभी वेरिएंट सुपर एआई ट्रिपल कैमरा से लैस हैं, जो 13MP मेन कैमरा, 2MP बोकेह कैमरा और एक मैक्रो कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन की पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाते है। स्मार्टफोन में परफेक्ट सेल्फी एक्सपीरियंस के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.51-इंच हेलो iView डिस्प्ले के साथ आता है, जो 20: 9 और HD + (1600 x 720) रिज़ॉल्यूशन के एलोंगेटेड एस्पेक्ट रेश्यो देता है।

इस डिवाइस में प्रभावशाली साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जो फोन को केवल 0.22 सेकंड में अनलॉक करता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W फ़्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके जरिए 16 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीमिंग और 11 घंटे के रिसोर्स – इंटेंसिव गेमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम® स्नैपड्रैगन ™ 460 मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म प्रोसेसर के साथ संचालित होता है। 

सभी विवो डिवाइसेस की तरह, विवो Y20 भी विवो की ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम के प्रति प्रतिबद्धता का अनुसरण करता है और यह विवो के ग्रेटर नोएडा सुविधा में निर्मित है।