वीके सिंह की चीन को दो टूक, मोदी सरकार हर विकल्प के लिए तैयार

Union Minister Former Army Chief VK Singh
Union Minister Former Army Chief VK Singh

वीके सिंह ने कहा- एक आदमी की गलती से हुआ विवाद

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने चीन की धोखेबाजी पर बड़ा खुलासा किया है. वीके सिंह ने बताया कि कैसे गलवान घाटी में कैसे झड़प हुई। गलवान में 15 जून की रात क्या हुआ था। इसके साथ वीके सिंह ने कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है।

मौजूदा राजनीतिक नेतृ्त्व हर विकल्प के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि चीन की हमेशा से खासियत रही है कि वो अपने क्लेम लाइन को आगे बढ़ा-चढ़ाकर बताता है। उनके प्रधानमंत्रीने 1959 में हमारे प्रधानमंत्री को जो नक्शा दिया था, उस न शे पर उन्होंने लेम लाइन मार्क कर रखी थी।

नक्शे को जमीन पर उतारेंगे तो कहीं न कहीं गड़बड़ है, जिसका वो फायदा उठाते हैं। पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने कहा कि दोनों देश की सेनाएं अपने क्लेम लाइन तक जाने की कोशिश करती हैं, इसलिए गर्मियों के मौसम में पेट्रोल आमने-सामने आते हैं। झड़प नहीं होता था, लेकिन आमने-सामने आ जाते थे। पिछले 5-6 साल से धक्का-मुक्की शुरू हो गई है।

वीके सिंह ने कहा कि चीन की हमेशा से खासियत रही है कि वो अपने क्लेम लाइन को आगे बढ़ा-चढ़ाकर बताता है

वह चाहते हैं कि हमें अपने क्लेम लाइन तक जाना है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि चीनी सेना क्लेम लाइन तक आकर फोटो खींचती है और दिखाती है कि यह हमारा इलाका है। यह चीनी सेना के काम करने का तरीका है। चीन ने तीन साल पहले अपने कमांड सेक्टर को रि-ऑर्गनाइज किया है।

पहले उनकी सात कमांड होती थी, अब वेस्टर्न थियेटर कमांड बना दिया है। चीनी सेना के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि वेस्टर्न थियेटर कमांड के जनरल चीनी राष्ट्रपति शी जिपनिंग के इलाके से हैं और उनका सेना में बहुत बड़ा नाम है। लोगों का मानना था कि उनकी बड़ी पदोन्नति होगी।

यह भी पढ़ें-गलवान में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहा चीन, दूसरी तरफ बैठकों का दौर जारी

पदोन्नति के लिए जरनल ने कुछ ऐसा करके दिखाने की कोशिश की, जिससे चीन के लोगों को लगे कि यह बड़ा अच्छा जनरल है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि सीमा विवाद के पीछे एक आदमी की महत्वकाक्षाएं हैं। कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता है। चाहे वह चीन हो या भारत।