आचार्य श्री पीयूषसागरसूरिजी का सिवनी नगर में चातुर्मास प्रवेश बुधवार को

आचार्य श्री पीयूषसागरसूरिजी का सिवनी नगर में चातुर्मास प्रवेश बुधवार को
आचार्य श्री पीयूषसागरसूरिजी का सिवनी नगर में चातुर्मास प्रवेश बुधवार को

आचार्यश्री के चातुर्मास को लेकर तैयारियां चरम पर

बाड़मेर। खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 6 का 2020 के सर्वमंगलमय वर्षावास के लिए मंगलमय चातुर्मास प्रवेश 1 जुलाई बुधवार को प्रातः 10 बजे श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर शुक्रवारी, सिवनी में होगा।

श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ सिवनी के अध्यक्ष प्रकाश नाहटा व सचिव संजय मालू ने बताया कि नमिऊण पाश्र्वनाथ तीर्थ प्रेरक आचार्य देेवेश श्री जिनपीयूषसागरसूरिजी म.सा आदि ठाणा 6 का सिवनी नगर में चातुर्मासिक नगर प्रवेश कोरोना महामारी के मध्यनजर रखते हुए सरकारी निर्देशों के अनुसार सादगीपूर्ण तरीके से होगा। आचार्य श्री मुनिमंडल के साथ बारापत्थर से विहार कर दलसागर तालाब से बुधवारी होकर चातुर्मास स्थल श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर शुक्रवारी पधारेगें।

आचार्य श्री जिनपीयूषसागरसूरिजी म.सा आदि ठाणा 6 का सिवनी नगर में चातुर्मासिक नगर प्रवेश कोरोना महामारी के मध्यनजर रखते हुए सरकारी निर्देशों के अनुसार सादगीपूर्ण तरीके से होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 10 बजे भोजनशाला के गेट से मंगल प्रवेश तत्पश्चात् श्री जिनकुशलसूरि भोजनशाला, स्टोर, उपाश्रय, दादावाड़ी, साधु-साध्वी निवास कक्ष, ज्ञान भंडार, स्ट्राॅग रूम, रूम नं. 201 से 204 व 301 से 307, हाॅल का लोकार्पण किया जायेगा। दोपहर में 3 बजे दादा गुरूदेव श्री जिनदŸासूरिजी के स्वर्गारोहण जयंती के उपलक्ष में दादा गुरूदेव महापूजन का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें-चातुर्मास आत्म कल्याण का सुनहरा अवसर : साध्वी संघवरण

आचार्य श्री का चातुर्मास सिवनी संघ को प्राप्त होने से संघ में हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है। चातुर्मास के पांच माह ज्ञान-ध्यान-स्वाध्याय एवं त्याग, तप, आराधना की त्रिवेणी संगम होगा।