वोडाफोन आइडिया के उपभोक्ता अब किराना और मेडिकल स्टोर्स पर भी कर सकेंगे रिचार्ज

वोडाफोन आइडिया, vodafone
वोडाफोन आइडिया, vodafone

लॉकडाउन के दौरान रीटेल आउटलेट्स अपना संचालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में प्रीपेड मोबाइल फोन उपयोगकर्ता जो डिजिटल चैनलों के ज़रिए रीचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्तमान में सिर्फ जरूरी सेवाओं के आउटलेट जैसे किराना और मेडिकल स्टोर ही खुले हैं, ऐसे में वोडाफ़ोन आइडिया राजस्थान में इन स्टोर्स के ज़रिए उपभोक्ताओं को आसान रीचार्ज की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

वोडाफोन आइडिया के उपभोक्ताओं अब राजस्थान के कई शहरों और नगरों में 25,000 से अधिक किराना स्टोर्स और मेडिकल स्टोर्स पर रीचार्ज सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया के उपभोक्ताओं अब राजस्थान के कई शहरों और नगरों में 25,000 से अधिक किराना स्टोर्स और मेडिकल स्टोर्स पर रीचार्ज सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वोडफोन आइडिया सर्कल में ऐसे आउटलेट्स की संख्या को निरंतर बढ़ा रहा है, ताकि उपभोक्ता अपने घर के नजदीक जरूरी चीजों की खरीददारी के साथ-साथ रीचार्ज के अधिक से अधिक विकल्पों का लाभ उठा सकें। वोडाफोन आइडिया के हज़ारों उपभोक्ता अब तक इस पहल से लाभान्वित हो चुके हैं।

वोडाफोन आइडिया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को एक दूसरे के साथ जोड़े रखने के लिए स्मार्टफोन एवं फीचर फोन के उपयोगकर्ताओं के लिए बिल भुगतान और रीचार्ज के कई विकल्प लेकर आया है।

वोडाफोन आइडिया रिचार्ज मेडिकल स्टोर्स पर

किराना आउटलेट्स, मेडिकल स्टोर्स और कंपनी स्वामित्व के स्टोर्स के जरिस रीचार्ज को आसान बनाने की यह पहल उन प्रीपेड उपभो ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी जो डिजिटल चैनलों के जरिए रीचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं। यह अनूठी उपभोक्ता उन्मुख पहल किराना और मेडिकल स्टोर्स के लिए भी फायदेमंद साबित होगी जो रीचार्ज के द्वारा अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे।

लॉकडाउन केे दौरान वोडाफोन आइडिया के फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले 2 प्रतिशत उपभोक्ता एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए क्विक रीचार्ज कर सकते हैं। प्रीपेड उपभोक्ता अपने नजदीकी बैंक एटीएम पर भी रीचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया अपने डिजिटल सैवी उपभोक्तओं से भी आग्रह करता है कि साथ जुड़ें और उन दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के फोन रीचार्ज करें, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए खुद अपना फोन रीचार्ज नहीं कर सकते।