
दिहाड़ी मजदूर महिला का मार्मिक वीडियो वायरल
जलतेदीप, निसं., झालाावाड
कोविड-19 के चलते हुए पूरा भारत लॉकडाउन में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील कि वो घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच लें।
उन्होंने कहा कोरोना रोकने के लिए जो जहां है वो वहीं थम जाए लेकिन कई मजदूर, अपने घरों से दूर फंसे रह गए हैं जहां इनके लिए खाने का भी इंतजाम नहीं है।
दिहाड़ी मजदूर महिला का वीडियो वायरल हुआ।
रोज कमाने और अपना पेट पालने वाले दिहाड़ी मजदूर महिला का वीडियो वायरल हुआ। कलक्टर साहब हमारी मदद कीजिये, हमें गांव भिजवा दीजिए, जिला जालौन उत्तर प्रदेश पहुंचा दीजिए, हम लोग राजस्थान प्रदेश के झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में में बहुत बुरी तरह फंसे हुए हैं, कारोबार बंद हो गया, राशन की भी सुविधा नहीं है, लॉक डाउन से लेकर 3 मई तक तो पुलिस विभाग एवं भामाशाह द्वारा खाने-पीने वह राशन किसकी सामग्री की व्यवस्था करवा दी गई थी।
अब हमारे पास कुछ नहीं हमारे परिवार में 14 सदस्य हैं जिसमें से 5 छोटे-छोटे बच्चे हैं। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के मूल निवासी जयदेवी पति सुनेल अपने तीन पुत्रों, पांच छोटे छोटे बच्चों समेत 14 सदस्यों के साथ राजस्थान प्रदेश के झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में कमाने के लिए आए थे।
दिहाड़ी मजदूर महिला बोली, कलक्टर साहब हमारी मदद कीजिये, हमें गांव भिजवा दीजिए, जिला जालौन उत्तर प्रदेश पहुंचा दीजिए
यह परिवार झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में कई माह से सलोतिया रोड पर सलीम भाई के मकान में किराए से कस्बे के चौराहे पर पानी पतासे के टिन ठेला लगाकर अपने परिवार का पेट भर रहे थे ।
यह भी पढ़ें-झालावाड़: मानव सेवा समिति ने पचास लाख की राशन सामग्री व भोजन पैकेट वितरण किए
लॉक डाउन के चलते हुए इनका यह कारोबार बंद हो गया। और इनकी जेब में पैसे भी नहीं बचे हैं। 3 मई तक तो पुलिस विभाग द्वारा दोनों समय भोजन एवं दाऊदी बोहरा समाज के भामाशाह एवं भामाशाह शब्बीर भाई मेडिकल वाले द्वारा इस परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी।