जोधपुर संभाग में 46483 सैम्पल लिए, 1052 पॉजिटिव

जोधपुर एम्स, jodhpur aiims
जोधपुर एम्स, jodhpur aiims

जोधपुर। जोधपुर संभाग में अब तक 46483 सैम्पल लिए गए जिसमें से 1052 पॉजिटिव व 42983 नेगेटिव पाये गए है। इनमें से 19 सैम्पल रिजेक्ट व 3404 सै पलों की जांच शेष है।

संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ युद्धवीरसिंह राठौड ने बताया कि जोधपुर में 913 रोगी पॉजिटिव एवं 36322 नेगेटिव, पाली जिले में 68 रोगी पॉजिटिव व 1222 सैम्पल नेगेटिव, जालौर जिले में 15 रोगी पॉजिटिव व 945 सैम्पल नेगेटिव, सिरोही जिले में 11 रोगी पॉजिटिव व 1551 सै पल नेगेटिव, बाड़मेर जिले में 8 रोगी पॉजिटिव व 789 सैम्पल नेगेटिव व जैसलमेंर जिले में अब तक कुल 37 पॉजिटिव व 2154 से पल नेगेटिव पाये गये है।

जोधपुर संभाग में अब तक 46483 सैम्पल लिए गए जिसमें से 1052 पॉजिटिव व 42983 नेगेटिव पाये गए है।

डॉ राठौड ने बताया कि संभाग में कुल 5 कोरोना जांच केन्द्र है। जिसमें जोधपुर शहर में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज, डीएमआरसी व एम्स, पाली व बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच केन्द्र कार्यरत है। पाली मेडिकल कॉलेज में पाली के साथ सिरोही जिले के संदिग्धों के लिए सै पल की जांच की जा रही है।

जोधपुर शहर में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जांच केन्द्र कार्यरत है।

पाली जिले में हाल ही में रोगियों की सं या में अचानक हुई वृद्धि व जालोर व सिरोही जिले जो कि राज्य के ग्रीन जोन की श्रेणी में थे।

ऐसे में अचानक पॉजिटिव रोगी पाये जाने से उन जिलो में सभी नियंत्रण अधिकारियों को ओर अधिक सतर्कता बरतने व सर्वे दलों को ओर अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर स्थापना दिवस पर विशेष: देश नहीं पूरी दुनिया में है पहचान, जानिए इस शहर की विशेषता ओर इतिहास

पूरे संभाग में प्रत्येक शहर, कस्बा, गांव व ढाणी तक घर-घर सर्वे करवाया जा चुका है। संदिग्ध क्षेत्रों में तो दो या दो से अधिक बार भी सर्वे किया जा चुका है।