बोरानाडा कोविड सेन्टर के वारियर्स जुटे हैं कोरोना पॉजिटिव की सेवा में

बोरानाडा कोविड-19 केयर सेन्टर,Boronada covid-19 Care Center
बोरानाडा कोविड-19 केयर सेन्टर,Boronada covid-19 Care Center

जोधपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज व देखरेख के लिए बोरानाडा कोविड-19 केयर सेन्टर में कोरोना वॉरियर्स पूरी मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी निभा रहे है। इस सेन्टर से कोई मरीज स्वस्थ होकर घर जाता है तो सेन्टर की मेडिकल टीम को सुकून मिलता है। जिला प्रभारी कोविड-19 व उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए बोरानाडा के जेएचआरसी के बन्द पड़े भवन में यह सेन्टर स्थापित किया गया।

बोरानाडा कोविड-19 केयर सेन्टर में कोरोना वॉरियर्स पूरी मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी निभा रहे है।

उन्होंने बताया कि कई वर्षो से बंद होने के कारण इस भवन को बेहतर स्थिति में लाने के लिए नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने नगर निगम के संसाधन व सफाई टीमों को लगाकर इसे कोविड सेन्टर के रूप सही करवाया। उन्होंने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम, पीएचईडी, मेडिकल एण्ड हेल्थ विभाग सहित अनेक विभागों ने कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

24 घंटे मरीजों को मिलती है सुविधा- सेन्टर के प्रभारी डॉ बिस्ट ने बताया कि इस कोविड केयर सेन्टर में प्रभारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट के साथ उनकी टीम में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मोहनदान देथा, डॉ विष्णु अग्रवाल, डॉ दिनेश व्यास, डॉ पंकज, डॉ रामनिवास सहित नर्सिंग स्टॉफ भंवरलाल ग्वाला, गिरधारी बेटर की टीम 24 घंटे इनमरीजों की देखरेख में जुटी रहती है।

बोरानाडा के जेएचआरसी के बन्द पड़े भवन में यह सेन्टर स्थापित किया गया।

6 आयुर्वेदिक डॉक्टर परिसर में 2 आयर्वुेद डॉक्टर प्रति राउण्ड में रहते है। मेडिकल कॉलेज के तीन लेब टैक्नीशियन 24 घंटे रहते है। इसके अलावा 14 नगर निगम के सफाई कर्मी वार्डो व परिसरों को साफ सुथरा करने के जुटे रहते है। प्रतिदिन हाईपोक्लोराइड सोल्यूसन का स्प्रे किया जाता है व वार्ड में थर्मल स्केनर से टे परेचर लिया जाता है।

उन्होने बताया कि यह सेन्टर 22 अप्रैल को 2 पेसेंट से शुरू हुआ था। बाद में इसमें में 453 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती थे। बुधवार को अब यहां पर 158 मरीज ही रह गये है। अब तक यहां से .242.मरीज जिनकी रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ चुकी उन्हें स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है।

जोधपुर का 562वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया, राव जोधा जी फलसे को श्रद्धांजलि अर्पित की

इसके साथ ही 49 को एमजीएच व एमडीएम भेजा जा चुका है व 4 को होम क्वारेंटाइन में भेजा जा चुका है। सेन्टर में इमरजेंंसी में 24 घंटे दो चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर रहते है। उन्होंने बताया कि लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई प्रतिदिन सुबह 25 किलो दूध कोविड केयर सेन्टर के लिए भिजवाते है।