वोल्वो ने लॉन्च की ‘ईएक्स 40’ इलेक्ट्रिक एसयूवी

वोल्वो 'ईएक्स 40'
वोल्वो 'ईएक्स 40'

नई दिल्ली। (वोल्वो कार्स) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 का नाम बदलकर EX40 कर दिया है। स्वीडिश कार निर्माता ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर नाम बदल दिया है और अपनी वेबसाइट को इलेक्ट्रिक कार के नए नाम से अपडेट किया है। कार निर्माता ने इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में भी करीब 1.50 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है। XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में वोल्वो की ईवी पेशकश का हिस्सा बनी रहेगी, जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता। उसके बाद कार निर्माता सिर्फ EX40 इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने एंट्री-लेवल ईवी के रूप में पेश करेगा।
XC40 Recharg (XC40 रिचार्ज) के नाम में बदलाव कोई आश्चर्य की बात नहीं है। क्योंकि वोल्वो ने पहले वैश्विक बाजारों में इस मॉडल का नाम बदलकर EX40 कर दिया था। दुनिया भर में वोल्वो ईवी का नाम अब EX30 और EX90 जैसे EX से शुरू होता है। C40 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, जिसे भारत में भी पेश किया जाता है, का नाम जल्द ही EC40 रखा जा सकता है।

मोटर पावर और स्पीड

EX40 में रियर एक्सल पर सिर्फ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। यह ईवी को 234 bhp का पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित किया
गया है।

बैटरी, रेंज, चार्जिंग

EX40 में मुख्य बदलावों में इसका रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम शामिल है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में 69 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 475 किलोमीटर की रेंज देता है। वोल्वो का कहना है कि 11 kW चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी 7 घंटे के भीतर पूरी तरह से रिचार्ज हो सकती है। यह DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, और ईवी को 34 मिनट के भीतर फुल रिचार्ज कर देता है।

कितनी है कीमत

वोल्वो ने EX40 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 56.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी है। यह XC40 रिचार्ज से ज्यादा महंगी है, जिसकी कीमत 54.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। EX40 में सिर्फ नाम ही नहीं बदला है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में XC40 रिचार्ज के मुकाबले कुछ एक्सट्रा फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

कैसे हैं फीचर्स

वोल्वो ने मौजूदा XC40 रिचार्ज की तुलना में EX40 इलेक्ट्रिक SUV की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है। इन फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम स्टैंडर्ड के तौर पर शामिल हैं। इससे पहले, वोल्वो XC40 रिचार्ज के हायर डुअल-मोटर वेरिएंट में ये दोनों फीचर्स देती थी। EX40 में XC40 रिचार्ज से लिए गए कुछ अन्य फीचर्स में इसका 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और वायरलेस चार्जर शामिल हैं।