
चुनाव आयोग के आह्वान पर 18 वर्ष के शत प्रतिशत युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के सघन अभियान को लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन सक्रिय है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर युवाओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए फार्म नं 6 में आवेदन ले रहे हैं।
बहुत से जागरुक मतदाता ओनलाइन एप के जरिए आवेदन कर रहे हैं। युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रशासन द्वारा लोकगीतों और प्रेरक गीतों के माध्यम से वातावरण बनाया जा रहा है। इस तरह के जनजागरण गीत के ओडियो का विमोचन व प्रसारण अपर कलेक्टर श्री ओ पी बिश्नोई द्वारा कलेक्ट्रेट में किया गया।
इस गीत को वरिष्ठ साहित्यकार और डिंगल रसावल यूट्यूब चैनल के निदेशक प्राध्यापक दीपसिंह भाटी ने लिखा और गाया है। ‘अरे! मतदाता सूची में नाम जुड़ाओ साथीड़ां….. डिंगल कवि भाटी ने गीत के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान की महत्ता को मधुर स्वर में पिरोया है।
ओडियो विमोचन मौके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल संखलेचा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीलसिंह महेचा, शैतानसिंह, राजेंद्र चौधरी, जयसिंह, गेनाराम, भरतकुमार, प्रवीणसिंह राजपुरोहित आदि कार्मिक उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर ओ पी बिश्नोई ने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक गीत सुनकर युवा मतदान के प्रति जागरूक होंगे। कवि गीतकार भाटी ने बताया कि मतदान जागृति हेतु इस गीत का अतिशीघ्र वीडीयो भी बनाया जाएगा। गीत सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-मीनाक्षी कँवर राजपुरोहित “मीनू” “मुन्शी प्रेमचन्द समर्पण समाज गौरव 2021” से सम्मानित