राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान शुरू

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग के चलते कोर्ट परिसर में आज पूरा चुनावी रंग में रंगा नजर आ रहा है।

एक-एक वोट के लिए प्रत्याशी के साथ उनके समर्थक वोटरों की मनुहार करते नजर आए। एंट्री गेट से वोटिंग स्थल तक जगह-जगह प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी है। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 1456 मतदाता वोट डाल चुके हैं, जो कुल मतदाता का लगभग 27.88 प्रतिशत हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि महामारी कोरोना को देखते हुए किसी भी वोटर या प्रत्याशी को बिना मास्क के आने नहीं दिया जा रहा। वोटिंग से पहले सभी के हाथ सैनेटाइज करवाए जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज प्रबंध कार्यकारिणी में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव सहित अन्य पदों पर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इन चुनाव में कुल 5225 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग के बाद मतों की गणना शनिवार को की जाएगी और परिणाम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रत्यक्ष हो इस पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें-अधिकारी फील्ड में तैनात रहें, गन्दगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें: आयुक्त