ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, पिछली बार हार का सामना करने वाले इब्राहिम रईसी का पलड़ा भारी

ईरान में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। कुल चार कैंडिडेट मैदान में हैं। इनमें 60 साल के धर्मगुरु और चीफ जस्टिस इब्राहिम रईसी का पलड़ा भारी माना जा रहा है। नए राष्ट्रपति का कार्यकाल अगस्त में शुरू होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रईसी की जीत लगभग तय है। अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका और पश्चिमी देशों से ईरान का टकराव बढ़ेगा, क्योंकि रईसी एटमी प्रोग्राम जारी रखने के हिमायती हैं। दूसरी तरफ, रईसी जीते तो ईरान-चीन में करीबी बढ़ेगी।

हालांकि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ईरान में बहुत ज्यादा उत्साह नहीं है। इसकी एक वजह कोविड-19 भी है। हाल ही में ईरान ने अपनी ‘कोवईरान वैक्सीन बनाने का दावा भी किया है। ईरान के संविधान के मुताबिक, एक व्यक्ति दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता। हसन रूहानी दो बार में अपना 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। लिहाजा, वो राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकते।

कुल 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि गार्जियन काउंसिल ने 7 उम्मीदवारों के नाम शॉटलिस्ट किए थे। 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। ये भी दिलचस्प है। उदारवादी धड़े से ताल्लुक रखने वाले मोहसिन मेहर अलीजाद ने तो चुनाव के दो दिन पहले यानी 16 जून को नाम वापस लिया। वैसे भी उनके जीतने की उम्मीद न के बराबर थी। एक और प्रत्याशी अलीरजा जकानी ने भी नाम वापस ले लिया है। इनके अलावा सईद जलीली ने भी नाम वापस लिया है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सरकार ने पोलियो वैक्सीनेशन प्रोग्राम फिर सस्पेंड किया, आतंकी हमले में मारे गए थे दो वर्कर्स