
वेस्टइंडीज में विंसी प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाली इस लीग में कई और नियमों का पालन भी किया जाएगा।
कैरेबियाई सरजमीं पर विंसी प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। Vincy Premier League की शुरुआत 22 मई से होगी। इस टी10 लीग में कोरोना वायरस की वजह से कुछ नए नियमों का पालन किया जाएगा, जिसमें खिलाडिय़ों को गेंद पर लार या थूक लगाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा कई और नियमों का पालन भी वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाली इस लीग में किया जाएगा।
वेस्टइंडीज में विंसी प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है।
कोरोना वायरस की वजह से मार्च में बंद हुए क्रिकेट मैचों के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी के फुल मेंबर नेशन में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है। आइसीसी से जुड़े सभी क्रिकेट नेशंस ने अपने यहां कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया था।
वहीं, वेस्टइंडीज में वीपीएल टी10 लीग का आयोजन किया जाएगा। वीपीएल टी10 का आयोजन 22 मई से शुरू होकर 31 मई तक होगा।
इस लीग के सभी मैच ईस्टर्न कैरेबियन आइलैंड में खेले जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है, किसी भी खिलाड़ी को गेंद पर लार का प्रयोग करने की अनुमति नहीं होगी। हां अवश्य, वह खिलाडिय़ों और दर्शकों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने पर भी जोर देंगे।
वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाली इस लीग में कई और नियमों का पालन भी किया जाएगा।
सभी टीमों के पास अपना स्थान होगा जहां वे शारीरिक गड़बड़ी का अ यास कर सकते हैं। खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार, थूक या पसीने का प्रयोग करते हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने कोरोना वायरस को देखते हुए लार का प्रयोग करने पर बैन लगाने की सोच रही है, योंकि थूक से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।
वेस्टइंडीज वन्डे और टी20 टीम के सहायक कोच बने ट्रेवर पैनी
वीपीएल की बात करें तो इसमें 6 टीमें हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इन मैचों को देखने के लिए फैंस भी स्टेडियम में जा सकते हैं। ऐसे में यहां कोरोना फैलने का खतरा बढ़ सकता है।