ब्यावर मंडल को दुबारा चल वैजयंती

ब्यावर। भारतीय डाक विभाग के राजस्थान परिमंडल के अजमेर दक्षिणी क्षेत्र के अधीन11जिलों के 8 ङाक मंडलों में मुख्य महा डाकपाल,जयपुर द्वारा गत वर्ष शुरू किये गये मासिक परिचालन दक्षता अभियान के निर्धारित 8मापदंडों पर खरा उतरने पर महा ङाक अध्यक्ष दक्षिणी क्षेत्र,अजमेर के कार्यालय में आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य महा डाकपाल कर्नल सुशील कुमार ने मंडल ङाक अधीक्षक आर.एल.बालोटिया को पुन:चल वैजयंती प्रदान की।

कार्यक्रम में ब्यावर मंडल के12 अधिकारियों एवं डाक कार्मिकों को भी विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें-सिंधु महल स्थित माता वैष्णो मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने श्रृंगार कर व हाथों में मेहंदी रचाकर किए माता के दर्शन