
प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में मेकर्स एक-एक कर फिल्म से जुड़ी अन्य कडिय़ां दर्शकों के सामने रखते जा रहे हैं। इसी सिलसिले में सीता नवमी के पावन मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही राम सिया राम बोल के साथ फिल्म का ऑडियो टीजर भी दिखाया गया है।
रिलीज हुआ आदिपुरुष का ऑडियो टीजर

ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष से प्रभास और कृति सेनन के अलग-अलग ऑडियो और वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। इस बीच सीता नवमी के मौके पर प्रभास और कृति सेनन के साथ ही राम सिया राम का ऑडियो टीजर रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर दर्शकों के सामने रखे गए इस ऑडियो टीजर को रिलीज करने के साथ इसके कैप्शन में मां सीता का वर्णन किया गया है।
सैफ पर रणनीति बदलने के बाद, ओम राउत ने सुधारी दूसरी गलती
इसस पहले, कृति सैनन के सीता मां के किरदार जितने पोस्टर्स दिखें, उनमें वह बिना सिंदूर के दिखीं थीं. इसके लिए मेकर्स को खूब ट्रोल किया गया. इतना ही नहीं, इसे मां सीता का अपमान और हिंदू धर्म के मानने वालों को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. लेकिन अपनी पिछली गलतियों और आलोचनाओं से सीखते हुए ओम राउत ने नया पोस्टर्स जारी किया.
सैफ अली खान नहीं करेंगे ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन!
इससे पहले खबर आई कि ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में सैफ अली खान को कथित तौर पर शामिल नहीं होंगे. वह फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं. यह एक मुख्य किरदार हैं. बॉलीवुड के बड़े एक्टर होते हुए भी वह फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे. मेकर्स ने सैफ को प्रमोशन से साइड रखने का बड़ा फैसला किया है. मेकर्स का मानना है कि सैफ प्रमोशन में शामिल होते हैं, तो उनसे विवादित सवालों के जवाब पूछे जाएंगे और उन्हें बोलना पड़ेगा.
फैमिली संग वेकेशन पर जाएंगे सैफ अली खान
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि मई में सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बेटे- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ वेकेशन पर जाएंगे. इसलिए प्रमोशन में शामिल हो सकेंगे. उन्होंने प्रमोशन के लिए अपनी डेट्स भी फाइनल नहीं की है, जबकि प्रभास और कृति समेत सभी सेलेब्स फाइनल कर दी है.
यह भी पढ़ें : कच्चा दूध चेहरे पर लगाएं फिर देखें चमत्कार, दमदमा उठेगा मुखड़ा