
राजस्थान में बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है। गुरुवार को अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर तथा हनुमानगढ़ में बरसात हुई। जयपुर में दिन भर बादल छाए रहे तथा दोपहर में करीब 15 मिनट बूंदाबादी हुई वहीं भीलवाड़ा में भी दोपहर बार करीब 20 मिनट तक अच्छी बरसात हुई। गुरुवार को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी सहित 15 जिलों में आंधी तो बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर सहित 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
यह भी पढ़ें-प्रदेश में हल्की बारिश के साथ फिर बढ़ सकती है सर्दी
वहीं शुक्रवार को अजमेर, उदयपुर, राजसमंद तथा पाली जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यानी संभल के रहने की जरूरत है। अलवर में गुरुवार को बादल छाने और ठंडी हवा चलने से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया।
बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है। गुरुवार को अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर तथा हनुमानगढ़ में बरसात हुई।
कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे तक जिले में 181 मिमी बारिश हुई। अलवर में 30, कोटकासिम में 25, मालाखेड़ा में 17, बानसूर में 17, तिजारा में 15, लक्ष्मणगढ़ में 14, किशनगढ़बास में 9, बहरोड़ में 9, नीमराना में 8, थानागाजी में 7, रामगढ़ में 7, राजगढ़ में 7, मुंडावर में 6, टपूकड़ा में 5, गोविंदगढ़ में 4 व कठूमर में 1 मिमी बारिश हुई।
हनुमानगढ़ के संगरिया में 30 एमएम बारिश, मंडियों में भीगा अनाज
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर जहां बादल छाए रहे वहीं संगरिया क्षेत्र में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। करीब एक घंटे तक बारिश से निचले स्थानों पर पानी भर गया। वहीं पुरानी और नई धानमंडी में खुले में रखा किसानों का गेहूं भीग गया। गेहूं को भीगते देख किसान और व्यापारियों के चेहरों पर चिंता बढ़ गई।
शाम चार बजे मौसम का मिजाज बदला और घने बादल छा गए। इसके बाद तेज बारिश हुई। बारिश से गुरुनानक नगर की गलियों में जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी हुई। पानी निकासी नहीं होने से आवागमन बाधित हुआ। और राहगीरों को खासा दिक्कत हो गई। वही दुर्गा मंदिर रोड, कोर्ट रोड, गुरुद्वारा रोड, अग्रसेन मार्किट आदि स्थान लबालब हो गए।