विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामला: सीएम गहलोत ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

विष्णुदत्त विश्नोई, Vishnudatta Vishnoi
विष्णुदत्त विश्नोई, Vishnudatta Vishnoi

विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा की गई आत्महत्या के प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कई दिनों से उनके परिवारजन द्वारा की जा रही थी। परिवारजनों एवं विश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए सीएम गहलोत ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए

जलतेदीप कासं, जयपुर।

जिले के राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई के खुदखुशी मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए हैं। गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि परिवारजनों एवं विश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा की गई आत्महत्या के प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दे दिए हैं।

विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दे दिए हैं, गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा

गौरतलब है कि राजगढ़ थानाप्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने अपने 23 मई को सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद उनके दो सुसाइड नोट सामने आए है। इनमें एक नोट उन्होंने अपने जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम के नाम लिखा।

यह भी पढ़ें-विष्णु दत्त विश्नोई आत्महत्या मामला: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

इसमें उन्होंने लिखा- आदरणीय मैडम, माफ करना, प्लीज, मेरे चारों तरफ इतना प्रेशर बना दिया गया कि मैं तनाव नहीं झेल पाया।

मैंने अंतिम सांस तक मेरा सर्वोत्तम देने का राजस्थान पुलिस को प्रयास किया। निवेदन है कि किसी को परेशान नहीं किया जाए। मैं बुजदिल नहीं था। बस तनाव नहीं झेल पाया। मेरा गुनाहगार मैं स्वयं हूं।

यह भी पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई ने खुदकुशी की, राजनीति गरमाई

मुख्यमंत्री पुलिस थाना स्तर के अधिकारियाें से संवाद करेंगे
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को राजस्थान पुलिस के जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस थाना स्तर तक के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

इस बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और लॉकडाउन की अनुपालना करवाने में पुलिस विभाग द्वारा किए गए प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। पुलिस के अधिकारी फील्ड में अपने अनुभवों पर फीडबैक देंगे। गहलोत शुक्रवार शाम को स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे।