
जयपुर। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) कोटा एवं पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में ‘कोरोना के पश्चात बदली परिस्थितियों में तकनीकी शिक्षा’ एवं उद्योग जगत में नए अवसरों के विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन सेमीनार आयोजित किया गया।
कोरोना काल में स्टूडेंट्स के लिए तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए आरटीयू के वाइस चांसलर प्रो आर ए गुप्ता ने भारत में तकनीकी शिक्षा का ऑनलाइन संचालन करने एवं स्टूडेंट्स के कौशल विकास पर जोर दिया। उन्होंने कोविड-19 की परिस्थितियों में स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास हेतु वर्चुअल प्लेटफार्म पर सेमीनार के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस के वाइस प्रेसीडेंट (हेड स्ट्रेटजी) गौरव सक्सेना सेमीनार के मुख्य वक्ता थे।
उन्होंने कोविड-19 के बाद बदले परिपेक्ष्य में उद्योग जगत में आए बदलाव एवं छात्रों से अपेक्षाओं तथा नए स्टार्टअप आइडिया के बारे में जानकारी दी। सक्सेना ने प्रभावी रूप से डिजिटल तकनीकों एवं एंटरप्रेन्योरशिप को अपनाने पर जोर दिया। आरटीयू, कोटा के वाइस चांसलर आर ए गुप्ता, एक्सपर्ट लेक्चर कॉर्डिनेटर लता गिदवानी एवं पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ दिनेश गोयल ने एंटरप्रेन्योरशिप एवं तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने एवं भावी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए नए नए बदलाव पर जोर दिया।
सेमीनार के कॉर्डिनेटर पीयूष भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं इस सेमीनार को छात्रों के विकास हेतु महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने भारत के कौशल एवं तकनीकी शिक्षा में कॉलेज स्टूडेंट्स को पूर्ण सक्षम बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने एवं इस तरह के कार्यक्रम करते रहने का आश्वासन दिया। वेबीनार में देश के विभिन्न कालेजों से फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्चर्स एवं स्टूडेंट्स शामिल हुए।