
पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार ममता कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी को दो दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है।शनिवार अपराह्न ईडी के अधिकारियों ने ईएसआई जोका में चटर्जी की चिकित्सकीय जांच कराने के बाद उन्हें बैंकशाल कोर्ट में मौजूद विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें दो दिनों की हिरासत में भेजा गया है।

सूत्रों ने बताया है कि उनसे लगातार पूछताछ होगी। पार्थ चटर्जी के पीए सुकांत अचार्य को भी हिरासत में लिया गया है। पश्चिम बंगाल में उन्हें न्यूबैरकपुर स्थित घर से हिरासत में लिया गया। वह पार्थ चटर्जी द्वारा गठित नियुक्ति सलाहकार समिति के सदस्य भी थे।
यह भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया। ED ने कल अर्पिता मुखर्जी के आवास से करीब 20 करोड़ रुपए की बड़ी नकदी बरामद की थी।