
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में एक घर की तलाश कर रही है, जहां से पार्टी सुप्रीमो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वह नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ेंगी, जहां से माना जा रहा है कि भाजपा शुभेंदु अधिकारी को उतार सकती है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और यहां आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। वोटिंग 27 मार्च से शुरू होगी और 2 मई को नतीजे आएंगे। नंदीग्राम सीट पर 1 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम इस बार हॉट सीट बना हुआ है। वजह कि यहां से न सिर्फ ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, बल्कि टीएमसी के पूर्व और भाजपा के मौजूदा नेता शुभेंदु अधिकारी दमखम दिखा सकते हैं।
हालांकि, शुभेंदु अधिकारी के नाम पर अब तक भाजपा ने मुहर नहीं लगाई है। लेकिन शुभेंदु पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह अगर नंदीग्राम से नहीं भी उतरते हैं तब भी वह ममता बनर्जी की हार सुनिश्चित करेंगे।