कोरोना के डर से वेस्टइंडीज के 3 खिलाडिय़ों ने नाम वापस लिया

वेस्टइंडीज, west indies
वेस्टइंडीज, west indies

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तारीखों का इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया था और अब एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज के तीन खिलाडिय़ों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है।

मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तारीखों का एलान किया था और अब एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज के तीन खिलाडिय़ों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। खिलाडिय़ों ने कोरोना वायरस की वजह से अपना नाम वापस लिया है।

बता दें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और ये तीनों मैच खाली मैदान पर होने हैं। वेस्टइंडीज के तीन खिलाडिय़ों ने कोरोना वायरस के डर से अगले महीने इंग्लैंड में खेली जाने वाली सीरीज में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।

ये खिलाड़ी कौन हैं, अभी उसका खुलासा नहीं हुआ है। बता दें वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को इंग्लैंड पहुंचेगी और वो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ठहरेगी। पूरी टीम क्वारेंटाइन होगी और ट्रेनिंग करेगी। यह उनका तीन सप्ताह का निवास होगा इसके बाद वो पहले टेस्ट के लिए एजेस बाउल जाएंगे।

ओल्ड ट्रैफर्ड और एजेस बाउल को बायो सिक्योर होने की वजह से चुना गया है, यहां मैदान के बाहर ही होटल बने हुए हैं। तीन खिलाडिय़ों ने भले ही नाम वापस ले लिया है लेकिन वेस्टइंडीज ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है।

कोरोना के डर से वेस्टइंडीज के तीन खिलाडिय़ों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है।

14 सदस्यीय टीम की कप्तानी जेसन होल्डर के हाथों में है। टीम में शे होप, अल्जारी जोसफ, कीमार रोच, क्रेग ब्रेथवेट जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं। 14 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम-जेसन होल्डर (कप्तान), जेरेमी ब्लैकवुड, रूमाह बॉनर, क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रू स, जॉन कै पबल, रॉस्टन चेज, रखीम कॉर्नवल, शेन डॉउरिच, कीमार होल्डर, शे होप, अल्जारी जोसफ, रेमन रीफर और कीमार रोच।

यह भी पढ़ेंं-क्रिकेट: वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी शुरू

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज साउथैंप्टन के एजेस बाउल में 8 जुलाई को होगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 16 जुलाई और तीसरा टेस्ट 24 जुलाई को होगा।