प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ : आज और कल अंधड़ और बारिश की संभावना

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ आने से एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है। रविवार रात पश्चिम और उत्तरी-पूर्वी राजस्थान में आए तेज अंधड़ और उसके बाद हुई बारिश ने खेतों में पड़ी गेंहू, सरसों सहित अन्य रबी की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रकृति का ये प्रकोप आज और कल भी बना रहने की आशंका है। सोमवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में 25-30 किलोमीटर गति से तेज धूलभरी आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताई है। इन जगहों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

रविवार रात गंगानगर, बीकानेर, अलवर, झुंझुनूं, जोधपुर, चूरू जिलों के विभिन्न इलाकों में आंधी चली। इसके बाद कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल में आए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान पर पड़ रहा है।

भरतपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर सहित अन्य स्थानों पर सोमवार दोपहर या शाम को 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने के साथ कही-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-टिकैत कल जयपुर में किसान महापंचायत में होंगे शामिल, भीड़ जुटाने की तैयारी