
दुनियाभर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने गरीब देशों के लिए वैक्सीन मांगी है। इंटरनेशनल हेल्थ बॉडी के चीफ डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा कि अमीर देश अब अनलॉक हो रहे हैं। वहां बड़ी संख्या में युवा आबादी को भी वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन गरीब देशों में हालात बिल्कुल उलट हैं। यहां वैक्सीन की किल्लत की वजह से लोगों को सुरक्षा देना मुश्किल होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अफ्रीका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते यहां कोरोना के मामले और मौतें करीब 40 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। डेल्टा वैरिएंट पूरी दुनिया में फैला रहा है। ऐसे देशों को हम वैक्सीन नहीं दे पा रहे हैं। ग्लोबल कम्यूनिटी के तौर पर हम फेल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट कम से कम 85 देशों में फैल रहा है। वहीं, गरीब देशों में टीके की कमी इसके खतरे को और बढ़ा रही है। अमीर देश विकासशील देशों को तत्काल टीका नहीं देना चाहते। ऐसे देश निराश हैं क्योंकि उनके पास टीके नहीं हैं। उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए पूछा कि अगर टीका नहीं, तो आप क्या साझा करेंगे?
यह भी पढ़ें-जॉर्ज फ्लॉयड केस में कोर्ट ने फैसला सुनाया, दोषी पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन को 22 साल की सजा