
द कपिल शर्मा शो में हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर ने उनके साथ खूब मस्ती की। लेकिन खुद गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक गायब रहे। एक इंटरव्यू कृष्णा ने इसके पीछे की वजह बताई। उनके मुताबिक, कभी मामा के साथ उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग हुआ करती थी। लेकिन दुश्मनी ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है।
कुछ घटनाओं ने मेरे अंदर खटास छोड़ दी है
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कृष्णा ने कहा, मैंने 10 दिन पहले ही सुन लिया था कि चीची (गोविंदा) मामा आ रहे हैं। चूंकि सुनीता मामी उनके साथ नहीं थीं, इसलिए टीम को लगा कि मुझे परफॉर्म करने में कोई हिचक नहीं होगी। हालांकि, पिछली कुछ घटनाओं ने मेरे अंदर खटास छोड़ दी है। पिछले साल वे (सुनीता) नहीं चाहती थीं कि मैं उनके सामने परफॉर्म करूं। इस बार मैंने खुद फैसला ले लिया।

रिश्ते में खटास तो कॉमेडी करना मुश्किल
कृष्णा आगे कहते हैं, मामा के साथ मेरा मजबूत रिश्ता था। लेकिन दुश्मनी ने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया है। जब दो लोगों के रिश्ते में खटास होती है तो कॉमेडी करना मुश्किल होता है। मामा मेरे जोक्स का बुरा मान सकते हैं। इसके अलावा अच्छी कॉमेडी के लिए सेट का माहौल अच्छा होना चाहिए। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मेरे परफॉर्मेंस से घर में आग लग सकती है। फिर चाहे भले ही मैं सपना की जगह कृष्णा बनकर परफॉर्म करता। मैं उन्हें ट्रिब्यूट दे सकता था।
मामा मेरे बच्चों को देखने अस्पताल नहीं आए
कृष्णा ने इस बातचीत में यह भी बताया कि वे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई बार गोविंदा से बात करने की कोशिश की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बकौल कृष्णा, मामा मेरे बच्चों को देखने अस्पताल नहीं आए , जिनमें से एक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। उन्होंने मेरे फोन कॉल का जवाब भी नहीं लिया।