
जल्द आएगा मारुति की ऑल्टो का नया वैरिएंट
नई दिल्ली। आम आदमी को अलग-अलग अनुभवों से रूबरू कराने के लिए मारुति अपनी गाड़ियों में कई तरह के बदलाव कर रही है। मारुति ऑल्टो कार के नए-नए वैरिएंट ला रही है। अब मारुति सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो कार के नए वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद है अगले महीने इसे सबके सामने लाया जा सकता है।
साल 2000 में लॉन्च होने के बाद मारुति ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। 20 वर्षों में कंपनी ने ऑल्टो की 40 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। हालांकि, फिर इसकी सेल में गिरावट आने लगी, लेकिन अब एक बार फिर यह कार नए अवतार में दस्तक देने वाली है।
शुरू कर दी है टेस्टिंग

बताया जा रहा है कि मारुति ने नई ऑल्टो की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब तक सामने आई तस्वीरों में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक भी दिख चुकी है। नई आल्टो में इंजन से लेकर डिजाइन तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अलग होगा मॉडल
कार की तस्वीरों के अनुसार ऑल्टो का नया वैरिएंट का मॉडल अलग होगा। इसे नया प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन देने की बात भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि कार मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। दूसरी कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में उतारी गई कारों के टक्कर लेने के लिए कंपनी इसकी डिजाइन भी बदलेगी। ऑल्टो के दो एडिशन पहले ही पेश किए जा चुके हैं और यह वैरिएंट थर्ड जेनरेशन मॉडल होगा। इसमें नया K10C 1.0-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जो 89 एनएम का पीक टॉर्क और 67 एचपी की पावर देता है। रिपोर्टों में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी न्यू ऑल्टो को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
आ सकता है सीएनजी वैरिएंट
मारुति सुजूकी नई ऑल्टो को सीएनजी वैरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है, ताकि ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। ऑल्टो के थर्ड जेनरेशन मॉडल में बदलावों की बात करें तो इसके हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स में चेंज देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मेश ग्रिल के फ्रंट बंपर को भी बदला जा सकता है।
यह भी पढ़ें…अकासा एयरलाइंस की लॉन्चिंग शीघ्र, जाने कितना रहेगा किराया