
पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भागू का गांव, लाठी, मोहनगढ़ में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। मोहनगढ़ में किसानों का पिछले कुछ समय से पानी को लेकर धरना चल रहा है। मोहनगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि किसानों के लिए पानी की समस्या बेहद गंभीर है।
किसानों को अपना हक़ नहीं मिल रहा है, कुछ किसानों को 3 पानी मिल गए लेकिन कुछ को महज़ दो ही मिले हैं। ऐसे में उनकी फसलें खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि वे किसानों के हक़ के लिए उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को पोकरण में नहरी अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया है।

पानी पूरा देने के लिए पंजाब सरकार से बात कर रहे हैं, वहीं गुरुवार को फिर मोहनगढ़ पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक लेकर किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करें। किसान देश का अन्नदाता है, उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
विभागीय कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक लेकर मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर कर आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को गंभीरता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
किसानों को अपने हक़ का पानी दिलाना सुनिश्चित करें; उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद ने नहर विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जैसलमेर टेल पर बैठे किसानों को उनके हक का पानी दिलाना सुनिश्चित करें। किसानों के लिए नहरी पानी की समस्या बेहद गंभीर है फिलहाल किसानों को दो बार पानी मिल चुका है, लेकिन तीसरी बारी का पानी देने के विशेष प्रयास कर किसानों को राहत दें। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वे किसानों के साथ हैं, अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। किसानों को उनके हक का पानी दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-किसान अच्छे बीजो का चयन कर अधिक लाभ कमायें : दांतवानी