
कोविड हेल्थ सहायक करेंगे मौसमी बीमारियों का घर-घर सर्वे
झालावाड़। जिले में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाने में तो बेहतर कार्य हुआ है, लेकिन दूसरी डोज में जिला काफी पिछड़ा हुआ है। इसको देखते हुए जिले में खासकर शहरी क्षेत्र में वार्ड वार वैक्सीनेशन करवाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन, नगरपरिषद झालावाड़, नगर पालिका झालरापाटन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रुप से बैठक का आयोजन नगर परिषद झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन में हुआ।
सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बैठक में कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए वार्ड वार प्लान पर कार्य करते हुए दूसरी डोज में भी जिले को अग्रणी श्रेणी में लाना है। साथ ही सर्वे, पिछड़ा वैक्सीनेशन एवं मौसमी बीमारियों का भी कार्य करना है। डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. लेखराज मालव ने बताया कि वैक्सीनेशन के साथ ही घर-घर सर्वे करते हुए मौसमी बीमारियों की जानकारी जिला स्तर पर देनी है, ताकि उस क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जाकर इन पर नियंत्रण किया जा सके।
रोगी पाए जाने पर उनका उचित उपचार करवाया जा सके। वार्ड पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों में बताया गया कि वे कोविड हेल्थ सहायक को उनके वार्ड में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे। सकारात्मक रुप में उनका सहयोग करेंगे। वार्ड पार्षद द्वारा सर्वे के दौरान घर पर मार्किंग का तरीका बताया गया जो विभाग द्वारा स्वीकारा गया और उसे अमल में लाने का आश्वासन दिया।
7 से शुरू होगी फोगिंग
बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 7 सितंबर से फोगिंग करवाई जाएगी। इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। वार्ड वार फोगिंग व एंटी लार्वा गतिविधियों का आरंभ किया जाएगा।
यह रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष संजय शुक्ला, उपसभापति प्रदीपसिंह राजावत, वार्ड पार्षद मोहम्मद शफीक खान, फारुक अहमद, अनिल सुमन, दीपक स्वामी, पंकज शर्मा, चौथमल राठौर, पवन बैरवा, रेखा रानी, बिन्दु जोशी, साजिद खान, आजाद हुसैन, राजेन्द्र सुमन, सुजीत कश्यप, शादाब खान, हरिसिंह यादव, रमजान खान, राकेश वर्मा, मोना प्रजापति, अशोक काहर, शेख सोफिया, प्रकाश वर्मा, शबनम बैगम, कमल कश्यप ने भाग लिया।
झालरापाटन के सभापति वर्षा जैन, नीतेश परमार, अर्जुन यादव, पीयूश, कासिम खान, खालिद खान एवं चिकित्सा विभाग से पीएमओ डॉ. एचपी लकवाल, डॉ. रिंकेश यादवेन्द्र, ब्रिजेश गुप्ता, धनवंतरी प्रजापति, शैलेश शर्मा, भरत पारेता, हरीश कुमार वर्मा एवं शहरी क्षेत्र के कोविड हैल्थ सहायक उपस्थित थे।