विलियम्सन ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत की तारीफ की

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चोट से जूझ रही टीम इंडिया ने जिस प्रकार जीत हासिल की, उसे कई सालों तक याद रखा जाएगा। विलियम्सन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में खेलकर हराना बेहद मुश्किल है। भारत ने जिस प्रकार प्रदर्शन किया वह शानदार है।

विलियम्सन ने कहा कि अगर आप वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नजरिए से देखें, तो भी यह जीत महत्वपूर्ण है। हालांकि, मैं यहां उनके स्ट्रगल की बात कर रहा हूं। भारत की बॉलिंग अटैक को सिर्फ 7-8 टेस्ट का एक्सपीरियंस था। गाबा में इन गेंदबाजों ने अपने टैलेंट से सबको प्रभावित किया।

विलियम्सन ने कहा, गाबा में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम बेहद खुश होगी। भारतीय दर्शकों ने भी इस जीत को एंजॉय किया। आईपीएल के 13वें सीजन के बाद से भारतीय खिलाड़ी परिवार से दूर रहे। आईपीएल से सीधे टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में जीत से उन्हें काफी सुकून मिला होगा।

यह भी पढ़ें-भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरू किया अभ्यास , बीसीसीआई ने किया ट्वीट