राजस्थान में सर्दी की दस्तक, शेखावाटी के फतेहपुर में पारा 9 डिग्री पर पहुंचा

राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। अब इसके तेवर भी तेज होने लगे हैं। यही कारण है कि प्रदेश की कुछ जगहों पर अभी से पहाड़ी इलाके कुल्लू, नैनीताल, जम्मू, गंगटोक जैसे शहरों से ज्यादा ठंड पड़ रही है। राजस्थान का एकमात्र हिलस्टेशन माउंट आबू में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

सीकर जिले के फतेहपुर कस्बा राज्य में सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम के इस बदलाव के बाद यहां रहने वाले लोग अब गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। दिनचर्या में भी बदलाव आ गया है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज का न्यूनतम तापमान 9.8, कुल्लू में 10, शिमला एयरपोर्ट पर 11.4, जम्मू में 16.3, नैनीताल में 12.8 और सिक्किम की राजधानी गंगटोक में तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण राजस्थान में तापमान गिर रहा है। आगे भी तापमान में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है। उत्तरी हवाओं के असर के कारण तापमान गिरा है। सबसे ज्यादा सीकर जिले में पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस गिरा, जिसके बाद रात में वहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया।

चूरू में तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 12.7 पर पहुंच गया। मौसम में आए इस बदलाव के बाद वातावरण में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई और रात में लोगों को ठिठुरन होने लगी है। ग्रामीण एरिया में लोगों ने जर्सी, शॉल पहनकर सर्दी से बचना शुरू कर दिया। शहरों में भी लोगों ने पंखे-कूलर चलाने बंद कर दिए।

यह भी पढ़ें-क्रूज ड्रग मामला : आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फिर लगाए आरोप