
नई दिल्ली। कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान देने के लिए स्थानीय सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म, विनज़ो अपने 2 करोड़ यूज़र्स को इस महामारी के बारे में शिक्षित करेगा और उन्हें अपने माईक्रोट्रांज़ैक्शन पॉवर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से पीएम केयर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
विनज़ो ने अपने प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों द्वारा जीते जाने वाले हर गेम के लिए पीएम केयर्स फंड लाईव काउंटर शुरू किया है। वो अब अपनी माईक्रो-विनिंग पीएम फंड में दे सकते हैं।
विनज़ो के स्थानीय प्लेटफॉर्म पर हर माह 1 बिलियन गेम्स खेले जाते हैं, जो भारत के अंदरूनी हिस्सों के लोग भी खेलते हैं। इसके अलावा यूज़र्स फंड में सीधे योगदान भी दे सकते हैं।
विनज़ो ने अपने प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों द्वारा जीते जाने वाले हर गेम के लिए पीएम केयर्स फंड लाईव काउंटर शुरू किया है
विनज़ो गेम्स के को-फाउंडर, सौम्य सिंह राठौर ने कहा, ‘‘हमारा कर्तव्य है कि हम देश व सरकार का सहयोग करें, जो हमें सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
हम अपनी पहुंच व संलग्नता का उपयोग करना चाहते हैं ताकि देश में अंदरूनी हिस्से में जाकर यह शिक्षा दी जा सके कि खुद को कैसे सुरक्षित रखना है।
हम चाहते हैं कि हर कोई कोरोना पीएम फंड में अपनी जीत की राशि को दान करे। हम ‘के.ओ’ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पिछले कुछ हफ्तों में विनज़ो ने अपने प्लेटफॉर्म पर गेमिंग की गतिविधियों में काफी उछाल देखा है। यह फर्म निरंतर अपने ऐप पर नया कंटेंट प्रस्तुत कर रही है।
यूज़र्स की मांग पर इसने लूडो, पबजी मोबाईल और फ्रीफायर जैसे गेम्स अपने प्लेटफॉर्म पर निशुल्क प्रस्तुत किए हैं।
विनज़ो के स्थानीय प्लेटफॉर्म पर हर माह 1 बिलियन गेम्स खेले जाते हैं
राठौर ने कहा, ‘‘इस समय लोग आईसोलेटेड हैं। उन्हें कनेक्ट होने की जरूरत है और इसके लिए सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म से अच्छा और क्या होगा।
हमारा फोकस लोगों को शिक्षित करने और कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में शामिल करने पर है। एक माईक्रो कॉन्ट्रिब्यूशन भी हम सभी को इस लड़ाई का सक्रिय हिस्सा बना देगा।
यह भी पढ़ें-विनजो पर लूडो और कैरम जैसे गेम खेलने वालों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी हुई
विनज़ो हर भारतीय को मौजूदा संकट के बारे में शिक्षित करने तथा यह समझाने पर केंद्रित है कि उनका योगदान किस प्रकार आने वाले महीनों में देश में परिवर्तन लाएगा। यह खेल एक महान उद्देश्य के लिए है।’’