
विप्रो सूचना और प्रोधोगिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी (Information and technology) ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। पहली तिमाही में कंपनी को 2390 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। कोरोना काल में जारी लॉक’डाउन के बीच इतना प्रॉफिट होना कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है साथ ही बाजार और इन्वेस्टर भी इस सफलता पर अचंभित भी हैं।
2019 की जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 2388 करोड़ रहा था। विप्रो के प्रदर्शन में वृद्धि से बाजार को थोड़ा अचंभा इसलिए हुआ क्योंकि टीसीएस के गुरुवार को जारी परिणाम में जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 13.8 प्रतिशत घटकर 7,008 करोड़ रुपये रहा था।
विप्रो के प्रदर्शन में वृद्धि से बाजार को थोड़ा अचंभा इसलिए हुआ क्योंकि टीसीएस के नेट प्रॉफिट 13.8 प्रतिशत घटकर 7,008 करोड़ रुपये रहा था
कंपनी की आय पर कोरोना वायरस संकट का असर पड़ा है। विप्रो की आईटी सेवाओं से आय जून, 2020 को समाप्त तिमाही में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 15,033.6 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में यह 14,802 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें- अजीम प्रेमजी बने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े दानदाता, जैक डॉर्सी पहले नंबर पर
जून तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 14,913 करोड़ रहा। ठीक एक साल पहले की तिमाही में यह 14,716 करोड़ रहा था। कंपनी के आईटी सर्विस का रेवेन्यू इस तिमाही 14,596 करोड़ रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में 14,351 करोड़ रहा था।