नई दिल्ली। मोबाइल फोन कॉल तथा डाटा शुल्क के लिए न्यूनतम दर तय करने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक परामर्श पत्र जारी किया है। ट्राई के इस कदम से फ्री कॉलिंग और सस्ते डाटा के दिन खत्म हो जाएंगे। टेलीकॉम ऑपरेटर्स की मांग पर ट्राई ने मोबाइल कॉल और डाटा शुल्क के लिए न्यूनतम दर तय करने के प्रस्ताव पर अपना परामर्श पत्र जारी किया है।
भारती एयरटेल ने उद्योग की व्यवहार्यता के लिए फ्लोर रेट तय करने की मांग सबसे पहले की थी। ट्राई ने 17 जनवरी तक सभी प्रतिभागियों से इस परामर्श पत्र पर विचार व सुझाव आमंत्रित किए हैं। ट्राई ने किसी ऑपरेटर के नेटवर्क से दूसरी नेटवर्क पर की जाने वाली मोबाइल कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट के शुल्क को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब मोबाइल उपभोक्ताओं पर 31 दिसंबर, 2020 तक यह शुल्क जारी रहेगा।
ट्राई ने कहा कि वायरलेस से वायरलेस घरेलू कॉल्स पर 6 पैसे प्रति मिनट का टर्मिनेशन शुल्क 31 दिसंबर, 2020 तक जारी रहेगा। पहले यह शुल्क 14 पैसे प्रति मिनट था। 1 अक्टूबर, 2017 को इसे घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट किया गया था। ट्राई ने 1 जनवरी, 2020 से इस शुल्क को समाप्त करने का प्रस्ताव किया था। नियामक ने कहा कि अब वायरलेस से वायरलेस घरेलू कॉल्स पर 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क 1 जनवरी, 2021 से समाप्त हो जाएगा।