
आज के समय मे स्तन कैंसर महिलाओं की मृत्यु होने का दूसरा प्रमुख कारण है और आज विश्व की 8 मे से 1 महिला स्तन कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित है लेकिन यदि स्तन कैंसर के बारे मे यदि प्रारम्भिक अवस्था मे मालूम पड़ जाये तो महिला के जीवित रहने की संभावना 98% तक रहती है। इसी के मद्देनजर विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य मे आज आर. एस. एम. फाउंडेशन के मुदित मेन्शन स्तिथ कार्यलय मे महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाव के लिए एक कार्यशाला का आयोजन जे.सी.आई जोधपुर सनसिटी के साथ किया गया जिसमें फाउंडेशन अध्य्क्ष एवम ऑन्कोलॉजी काउंसलर मनीष गुप्ता ने कार्यशाला मे आयी महिलाओं को बताया कि स्तन कैंसर क्या है? ये किन किन कारणों से होता है और स्तन कैंसर के लिए कोनसी कोनसी जाँच करवाना आवश्यक है और यदि किसी महिला को स्तन कैंसर हो जाये तो उसके लिए क्या क्या इलाज संभव है, साथ ही बताया कि कोई भी महिला किस प्रकार घर पर ही अपने स्तनों की स्वंय जाँच कर इस बीमारी से बच सकती है या प्रारंभिक अवस्था मे ही इसका पता लगा सकती है। कार्यशाला मे फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमति राखी ने महिलाओं को बताया कि क्यों आज घर घर मे तेजी से कैंसर बढ़ता जा रहा है और हम किस तरह से अपने खान पान और दैनिक दिनचर्या मे परिवर्तन कर अपने आप को और अपने परिवार को कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा सकते है।

इसके बाद मुदित मेंसन चोराहे पर आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 500 पेम्फलेट बाटे गये और लोगो को कैंसर से बचने के बारे मे बताया गया। कार्यशाला का संचालन जेसी मीनाक्षी अग्रवाल और जेसी प्रीति अग्रवाल ने किया। कार्यशाला के अंत मे जेसीआई जोधपुर सनसिटी के अध्यक्ष जेसी खुश सिंघवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला मे अंशु अवस्थी, मनीषा चौधरी, हर्षिता, प्रीती, रितिका, जसोदा, मीनाक्षी, पूनम, अंजू, राधा, राखी, वर्षा, नेहा, रूची, दीपा, रीना चौहान, अंजली, ममता, सुनीता, भाविसा, सुरभी, रमा, डॉ.अंजु, ललिता, अनिता, कोमल, दीपक, सारांश, प्रांशु, मनोज, नितिन ने भाग लिया।
यह भी पढ़े: आयुष सोसायटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय